RAILWAY EXAM PREPARATION 2018 – Imp Questions for math’s Percentage
Important question for math’s Percentage in all Railway examination in hindi
परीक्षाओं हेतु अनिवार्य है जिसके अंतर्गत गणित एक विषय होता है गणित में प्रतिशत से सबसे ज्यादा प्रश्न पूछे जाते हैं हम कुछ ऐसे प्रश्न लेकर आए हैं जो परीक्षा में निरंतर पूछे जा रहे h
प्रतिशत से संबंधित अति महत्वपूर्ण प्रश्नों का संग्रह जो प्रतियोगी परीक्षाओं में बार-बार पूछे जाते हैं ! प्रतिशत एक बहुत ही महत्वपूर्ण टॉपिक है जिससे हर प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रश्न पूछे जाते हैं हम कुछ ऐसे प्रश्नों को लेकर आए हैं जो प्रतियोगी परीक्षाओं में बार-बार रिपीट होते रहते हैं और यह प्रश्न परीक्षा की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है
RAILWAY EXAM PREPARATION 2018 – Imp Questions for math’s Percentage
- यदि A की आय B से 10% अधिक है तो B की आय A से कितने प्रतिशत कम हैं ज्ञात कीजिए ! Ans – 100/11
- यदि आम के मूल्य में 30% की वृद्धि हो जाए तो कोई व्यक्ति उसकी खपत में कितने प्रतिशत कमी करें जिससे उसका खर्च पूर्वत रहे। Ans – 300/13
- एक प्रेशर कुकर की कीमत में 20% की वृद्धि होने से उसकी बिक्री 50% से घट जाती है यदि कोई दुकानदार पहले से कितना प्रतिशत कम या अधिक आय प्राप्त करेगा। Ans – 40 Percent loss
- एक पंखे के मूल्य में 25% की कमी होने से उसकी बिक्री 40% से बढ़ जाती है किसी दुकानदार की आय पर क्या प्रतिशत प्रभाव पड़ेगा।Ans – increment 5 Percent
- किसी आयत की लंबाई में 20% की वृद्धि कर देने से उसकी चौड़ाई में कितने प्रतिशत की कमी की जाए ताकि क्षेत्रफल समान रहे । Ans – 50 Percent
- किसी वृत्त की त्रिज्या को 12% से बढ़ा देने से उसके क्षेत्रफल में कितने प्रतिशत की वृद्धि होगी । Ans – 44 Percent
- किसी वृत्त की त्रिज्या को 10% से घटा देने से उसके क्षेत्रफल में कितने प्रतिशत की कमी होगी । Ans – 19 Percent
- चमनलाल अपनी मासिक आय का 20% भोजन पर 30% वस्त्र पर तथा 15% मनोरंजन पर खर्च करने के बाद ₹700 बचा लेता है उसकी मासिक आय क्या। Ans – 2000
- राम अपनी आय का 20% भोजन पर शेष का 25% वस्त्र तथा शेष का 10% यातायात पर खर्च करने के बाद भी ₹5400 बचा लेता है उसकी मासिक आय क्या है । Ans – 10000
RAILWAY EXAM PREPARATION 2018 – Imp Questions for math’s Percentage
- किसी परीक्षा में 1 छात्र 28% अंक प्राप्त करता है तथा 14 अंक से अनुत्तीर्ण हो जाता है उसी परीक्षा में एक अन्य छात्र 32% अंक प्राप्त करता है जो उत्तीर्ण अंक से 18 अंक अधिक है परीक्षा का पूर्णांक क्या है । Ans – 800
- राम नवमी कक्षा की वार्षिक परीक्षा में 5 प्रतिशत अंक प्राप्त करता है तथा 68 अंक से अनुत्तीर्ण हो गया उसी परीक्षा में उसका भाई 47.25 प्रतिशत अंक प्राप्त की जो दिनांक से 49 अंक अधिक है उस परीक्षा का पूर्णांक क्या था । Ans – 1200
- एक नगर की जनसंख्या 50000 है तथा इस में प्रतिवर्ष लगातार 5% 10% तथा 20% की वृद्धि होती है 3 वर्षों के बाद इसकी जनसंख्या क्या होगी । Ans – 69300
- किसी गांव की जनसंख्या 800 है तथा इसमें प्रतिवर्ष 5% की वृद्धि हो रही है तो 2 वर्ष बाद जनसंख्या कितनी होगी। Ans – 882
- दाल के मूल्य में 10% की कमी होने से एक दुकानदार ₹450 में 5 किलो दाल अधिक खरीद लेता है उसका घटा हुआ मूल्य क्या है । Ans – 9 kg
- एक चुनाव में मात्र दो उम्मीदवार थे जिसमें जीतने वाला उम्मीदवार को 54% मत प्राप्त हुए और वहां 640 मतों से जीत गया उस चुनाव में कुल कितने मत पड़े । Ans – 8000
RAILWAY. EXAM. PREPARATION 2018 – Imp Questions for math’s Percentage
- एक मशीन का वर्तमान मूल्य ₹48000 है तथा इसमें 5% वार्षिक दर से अवमूल्यन हो रहा है 2 वर्षों के बाद उसका मूल्य क्या होगा । Ans – 43320
- किसी वस्तु का मूल्य ₹10 से घटकर ₹8 हो जाता है कोई व्यक्ति उस वस्तु की खपत में कितने प्रतिशत की वृद्धि करें जिससे उसका खर्च पूर्वत रहे । Ans- 25 %
- एक शहर की जनसंख्या 50000 थी प्रथम 2 वर्षों में इसमें 5% की वार्षिक वृद्धि हुई तथा अगले 3 वर्षों में इसमें 20% की वार्षिक वृद्धि हुई तथा अंतिम वर्ष महामारी के कारण 10% की कमी हुई अब 6 वर्षों के बाद इसकी जनसंख्या कितनी बची । Ans – 857304
- एक गांव में पुरुष महिला तथा बच्चों की संख्या का अनुपात 5:4:3 है यदि 7% पुरुष 40% महिलाएं तथा 80% बच्चे साक्षर है तो निरक्षरों का प्रतिशत ज्ञात कीजिए ज्ञात करो ।
- किसी परीक्षा में 1 छात्र 2% अंक अर्जित करता है और वहां 28 अंकों से अनुत्तीर्ण घोषित किया गया उसी परीक्षा में एक अन्य छात्र को 45% अंक प्राप्त हुए जो उत्तीर्ण अंक से 36 अंक अधिक था उस परीक्षा में उत्तीर्ण अंक पूर्णांक का कितना प्रतिशत था ।
- एक परीक्षा में 47% छात्र गणित में तथा 42% छात्र विज्ञान में उत्तीर्ण हुए हैं तथा 12% छात्र दोनों विषयों में उत्तीर्ण हुए यदि अनुत्तीर्ण होने वाले छात्रों की संख्या 276 हो तो छात्रों की कुल संख्या क्या थी ।
- एक गाय को 10% अधिक दाम पर बेच दिया गया यदि उसे 30% अधिक दाम पर बेचा गया होता तो विक्रेता को पहले से कितने प्रतिशत अधिक राशि प्राप्त होगी ।
RAILWAY EXAM PREPARATION 2018 – Imp Questions for math’s Percentage
Railway. RRB. Exam. 2018 Top 100 Questions With Answer / in English
Railw ay. Group D & ALP Exam 2018 Important GK Preparation set-1
Reasoning Questions For RRB ALP/ GROUP D Exam 2018 In Hindi
RRB 2018 Exam Top 100 Questions With Answer In Hindi महत्वपूर्ण क्वेश्चन
अगली पोस्ट में हम साधारण ब्याज से संबंधित टॉप 20 प्रश्न लेकर आएंगे जो परीक्षा में लगातार रिपीट हो रहे हैं एवं आने वाले एग्जाम में पूछे जा सकते हैं हमारी वेबसाइट पर विजिट करते रहे हम प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित स्टडी मटेरियल एवं इंपोर्टेंट क्वेश्चन आपके लिए लाएंगे
RAILWAY EXAM PREPARATION 2018 / RAILWAY EXAM PREPARATION 2018 / RAILWAY EXAM PREPARATION 2018