Railway Exam 2018 Practice Set – 1 ( in hindi )
Railway 2018 Exam Top 100 Questions With Answer In Hindi / Railway Group D Syllabus & Exam Pattern 2018 / RRB Recruitment 2018 Exam pattern – RRB question papers
|Railway Recruitment exam Question paper 2018 / Railway Exam Papers In Hindi – Indian Railway General knowledge question Railway Exams – Railway RRB Previous Year Question Papers
Railway Bharti Group ‘D’ Exam / most important questions for railway exam
Railway Exam 2018 Practice Set – 1 ( in hindi )
Question – संसार की सबसे गहरी नदी कौन सी है
Answer -अमेज़न
Question – रिएक्टर स्केल पर क्या मापी जाती है
Answer -भूकंप की तीव्रता
Question -1857 के विद्रोह के समय ब्रिटिश गवर्नर कौन था
Answer -लॉर्ड कैनिंग
Question -टिहरी बांध कौन सी नदी पर और कहां स्थित है
Answer -भागीरथी नदी पर Answer ांचल में
Question – हरिप्रसाद चौरसिया एक विश्व प्रसिद्ध क्या थे
Answer -बांसुरी वादक
Question -एफिल टावर कहां है
Answer -पेरिस में
Question – दयानंद सरस्वती का नाम क्या था
Answer -मूलशंकर
Question – कन्नड़ भाषा के आदि कवि कौन थे
Answer -पंपा
Question – मैडम क्यूरी को विज्ञान के क्षेत्र में कितने बार नोबेल पुरस्कार मिला
Answer -दो बार
Question – दुनिया का सबसे बड़ा द्वीप कौन सा है
Answer -ग्रीनलैंड
Question -जिन्ना को ‘कायदे आजम’ की उपाधि किसने दी थी
Answer -गांधी जी ने
Question -भारत की सबसे पुरानी गुफा कौन सी है
Answer -भीमबेटिका
Question – काराकोरम हाईवे किसे जोड़ता है
Answer -पाकिस्तान और चीन को
Question – लोहे में जंग लगने का मुख्य कारण क्या है
Railway Exam 2018 Practice Set – 1 ( in hindi )
Answer -ऑक्सीजन एवं नमी
Question – नीली क्रांति का संबंध कौन से उद्योग से है
Answer -मछली उद्योग
Question – परम शून्य ताप का मान कितना होता है
Answer -273.15 डिग्री सेंटीग्रेड
Question -गोमतेश्वर की मूर्ति कहां स्थित है
Answer -कर्नाटक में
Question -मानव शरीर का सर्वाधिक कोलेस्ट्रोल बनाने वाला स्थान कौन सा होता है
Answer -यकृत
Question -विश्व में सबसे बड़ा सागर कौन सा है
Answer – दक्षिण चीन सागर
Question – आर्य लोग भारत में कहां से आए थे
Answer -मध्य एशिया
Question -अमेरिका के राष्ट्रपति कौन से थे जिसने जापान के हिरोशिमा पर परमाणु बम गिराने का आदेश दिया था
Answer -हैरी ट्रूमैन
Question – भारतीय पेट्रोलियम संस्थान कहां है
Answer -देहरादून
Railway Exam 2018 Practice Set
Question – अंतरराष्ट्रीय हॉकी मैच खेलने का सामान्य समय कितना होता है
Answer -70 मिनट होता है
Question – बैटरी में सामान्यतः कौन से अम्ल का प्रयोग होता है
Answer -सांद्र सल्फ्यूरिक अम्ल का
Question – ध्वनि की इकाई क्या है
Answer -डेसीबल
Question – अनुच्छेद -24 के तहत क्या किया गया है
बाल श्रम का निषेध
Question -भारत एवं श्रीलंका के बीच कौन सी खाड़ी स्थित है
Answer -मन्नार की खाड़ी
Question – मनसबदारी प्रथा का प्रयोग भारत में सर्वप्रथम किसने किया था
Answer -अकबर ने किया था
Question – भारत के राष्ट्रीय ध्वज की लंबाई और चौड़ाई का अनुपात कितना होता है
Answer – 3:2
Question – बुध ग्रह सूर्य की परिक्रमा कितने दिन में लगाता है
Answer -88 दिन में
Question -पाकिस्तान के साथ 1965 में युद्ध के समय भारत में राष्ट्रपति कौन थे
Answer -एस. राधाकृष्णन थे
Question – इंदिरा गांधी परमाणु अनुसंधान केंद्र कहां है
Answer -कलपक्कम
Question – बाबर ने प्रथम बार पश्चिम में कहां से होकर भारत में प्रवेश किया था
Answer -पंजाब से
Question -काकतिया कहां का शासक था
Answer -आंध्र प्रदेश
Question -विश्व का सबसे बड़ा नदी द्वीप माजुली कौन सी नदी पर असम में अवस्थित है
Answer -ब्रम्हपुत्र नदी पर
Question -मांडू की रानी रूपमती का संबंध किससे है
Answer -बाज बहादुर से
Question – राष्ट्रीय मानव संग्रहालय कहां स्थित है
Answer -भोपाल
Question – सहाद्रि पर्वत कहां पर स्थित है
Answer -महाराष्ट्र
Question – चिकित्सा शास्त्र के जनक कौन थे
Answer -हिप्पोक्रेटस
Question – ताइवान का पुराना नाम क्या था
Answer -फारमोसा
Question – विश्व रेडक्रास दिवस किस दिन मनाया जाता है
Answer -8 मई को
Question – ‘आत्मकथा’: विंग्स ऑफ़ फायर’ के लेखक कौन है
Answer -डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम
Question – बाबर को भारत पर आक्रमण के लिए किसने आमंत्रित किया था
Answer -दौलत खान लोदी और आलम खा ने
Question – ‘द चाइल्ड इस फादर ऑफ मैन’ के लेखक कौन है
विलियम वर्ड्स वर्थ
Question -इब्नबतूता किसके शासनकाल में भारत आया था
Answer -मोहम्मद बिन तुगलक
Question -वाद्ययंत्रों में सबसे पुराना कौन सा यंत्र है
Answer -वीणा
Question -नारियल के लिए कैसी जलवायु उपयुक्त मानी जाती है
Answer -उष्ण तथा आद्र जलवायु
Question – कोणार्क का सूर्य मंदिर और किस नाम से जाना जाता है
Answer -काला पैगोडा
Question -उपराष्ट्रपति का वेतन कहां से दिया जाता है
Answer – संचित निधि से
Question – मेरी क्वाइन कविता का संकलन किसके द्वारा किया गया है
Answer – अटल बिहारी वाजपेई
Question – भारत के प्रथम सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश कौन थे
Answer – हीरालाल जे. कानिया
Question – विजयनगर राज्य की स्थापना किन दो भाइयों द्वारा की गई थी
Answer -हरिहर एवं बुक्का
Question – भारत में सबसे अधिक क्षेत्र में कौन सी मिट्टी पाई जाती है
Answer -जलोढ़ मिट्टी
Question – जौनपुर शहर को किसने बसाया था
Answer -फिरोजशाह तुगलक ने
Question -जनता के सदन किसे कहा जाता है
Answer -लोकसभा को
Question -माउंटबेटन योजना का प्रमुख उद्देश्य क्या था
Answer -भारत का विभाजन
Question – वर्णांधता से संबंधित रंग कौन सा है
Answer – लाल और हरा
Question -भारत में सहकारी बैंक का स्तर कैसा है
Answer -त्रिस्तरीय
Question – केंद्रीय असेंबली में किस ने बम फेंका था
Answer -भगत सिंह तथा बटुकेश्वर दत्त ने
Question – राज्यसभा का सदस्य अपना त्यागपत्र किसको सौंपता है
Answer -उपराष्ट्रपति को
Question -राष्ट्रीय आय समिति का गठन 1949 में किसकी अध्यक्षता में किया गया था
Answer – पी. सी. महालनोबिस
Question -संघ सूची पर कानून कौन बनाता है
Answer -संसद
Question -सुंदरवन कहां पाए जाते हैं
Answer -पश्चिम बंगाल
Question – जलियांवाला बाग नरसंहार के समय भारत के वायसराय कौन थे
Answer – लॉर्ड चेम्सफोर्ड
Question -तीस्ता किसकी सहायक नदी है
Answer -ब्रह्मपुत्र
Railway Exam 2018 Practice Set
Question – ‘ए टेल ऑफ टू सिटीज’ के लेखक कौन थे
Answer -चार्ल्स डिकेंस
Question -पृथ्वी का औसत तापमान कितना है
Answer -15 डिग्री सेंटीग्रेड
Question -‘माय स्टोरी’ किसकी आत्मकथा है
Answer -मार्टिना नवरातिलोवा
Question – ज्ञानपीठ पुरस्कार प्राप्त करने वाली प्रथम महिला साहित्यकार कौन थी
Answer -आशापूर्णा देवी
Railway Exam 2018 Practice Set – 1 ( in hindi )
Question -राष्ट्रीय युवा दिवस किस दिन मनाया जाता है
Answer – 12 जनवरी
Question – डेंगू ज्वर कौन से मच्छर से फैलता है
Answer -इंडीज मच्छर
Question -वह प्रथम देश कौन सा है जिसने महिलाओं को वोट देने का अधिकार दिया था
Answer – न्यूजीलैंड
Question -शारदा एक्ट किससे संबंधित है
Answer -बाल विवाह
Question – प्राक्कलन समिति में कुल कितने सदस्य होते हैं
Answer -30
Question -सबसे पहले ज्ञानपीठ से सम्मानित व्यक्ति कौन थे
Answer -जी. शंकर कुरूप ( 1965 में)
Question -खाद्य पदार्थों का संरक्षण कौन से अम्ल के द्वारा होता है
Answer – बेंजोइक अम्ल
Question -राष्ट्रीय ध्वज की डिज़ाइन किसने बनाई थी
Answer -पिंगली वेंकैया
Question -कर्मचारी राज्य बीमा योजना कौन से सन में प्रारंभ किया गया
Answer -1952
Question – अशोक स्तंभ को दिल्ली किसने लाया था
Answer – फिरोजशाह तुगलक
Question – विद्युत बल्ब का फिलामेंट किसका बना होता है
Answer – टंगस्टन
Question -कागज का भारत में आगमन कौनसी सदी में हुआ
Answer -तेरहवीं सदी में
Question – पुस्तक आनंदमठ के रचयिता कौन है
Answer -बंकिम चंद्र चटर्जी
Question – कनाडा का राष्ट्रीय खेल कौन सा है
Answer -आइस हॉकी
Question – ऑपरेशन फ्लड कार्यक्रम का प्रारंभ कब हुआ था
Answer -1970
Question -रवींद्रनाथ टैगोर द्वारा रचित ‘जन गण मन’ को राष्ट्रगान के रूप में कब अपनाया गया
Answer -24 जनवरी 1950 को
Question -चंद्रमा पर उतरने वाला पहला मानव कौन था
Answer -नील आर्मस्ट्रांग था
Question – एवरेस्ट पर चढ़ने वाला प्रथम नेत्रहीन
Answer – एरिक बिनमेमर
Question -सब्जियों के उत्पादन में world में भारत का कौन सा स्थान है
Answer – दूसरा
RRB Exam 2018 Practice Set – 1 ( in hindi )

100 Important Questions For Railway Examination 2018
General Science Important Questions for Railwa y Ex am in English
Indian Railways Latest Current Affairs 2018 Exam In hindi
रेलवे ग्रुप डी की तैयारी कैसे करे Railway Group D ki taiyari kaise kare full details
Railway 2018 Exam Top 100 Questions With Answer In Hindi / Railway Group D Syllabus & Exam Pattern 2018 / RRB Recruitment 2018 Exam pattern – RRB question papers
Railway Bharti Group ‘D’ Exam – most important questions for railway exam / Railway Exam 2018 Practice Set
Railway Recruitment exam Question paper 2018 / Railway Exam Papers In Hindi – Indian Railway General knowledge question Railway Exams – Railway RRB Previous Year Question Papers /
Railway Exam 2018 Practice Set