PEB ANM Training Selection test 2018 apply online last date 23/04/2018
महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रशिक्षण केंद्रों में प्रशिक्षण हुतु प्रवेश परीक्षा 2018
Important Dates –
Online आवेदन पत्र भरने की प्रारंभिक तिथि – 09/04/2018
Online आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि – 23/04/2018
आवेदन पत्र में संशोधन करने की प्रारंभिक तिथि – 09/04/2018
आवेदक द्वारा Online आवेदन पत्र में संशोधन करने की अंतिम तिथि 28/04/2018
परीक्षा दिनांक व दिन 13/05/2018 रविवार
PEB ANM Training Selection test 2018 apply online last date 23/04/2018
आज इस पोस्ट के माध्यम से हम आपके महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रशिक्षण केंद्रों में प्रशिक्षण हेतु प्रवेश परीक्षा परीक्षा के बारे में बतायेंगे ताकि आप ANM test 2018 की तैयारी पहले से ही कर ले और परीक्षा में अच्छा स्कोर कर पाये । जब advertisement प्रकाशित होता है तो इसके बाद तैयारी करने के लिए समय बहुत ही कम होता हे इसलिए आप तैयार हो जाये । मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल मध्यप्रदेश भोपाल के अंतर्गत ANM test 2018 आ गइ ।
महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रशिक्षण केंद्रों में प्रशिक्षण हुतु प्रवेश परीक्षा 2018 हेतु शीटो का विवरण
1. जनरल श्रेणी के लिए कुल पद – 370
2. एससी की श्रेणी के लिए कुल पद– 120
3. एसटी की श्रेणी के लिए कुल पद – 148
4. ओबीसी की श्रेणी के लिए कुल पद – 102
5. कुल शीट – 740
परीक्षा शुल्क
अनारक्षित एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए ₹400 तथा अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति और निशक्तजन के लिए 200 है ।
नोट कियोस्क के माध्यम से Online आवेदन पत्र हेतु MPOnline पोर्टल का शुल्क ₹70अतिरिक्त देय होगा ।
कियोस्क के माध्यम से Online आवेदन पत्र न भरने पर MPOnline पोर्टल का शुल्क ₹40 अतिरिक्त देय होगा।
Exam Centre Details – Bhopal, Ujjain, Indore, Jablpur, Gwalior, Sagar, Riva , Satna , Damoh
परीक्षा में चयन किस आधार पर होगा-
प्रश्नों की संख्या 150 होगी। प्रश्न पत्र हिंदी एवं इंग्लिश दोनों माध्यम में उपलब्ध होगा प्रश्न पत्र में पूछे जाने वाले प्रश्न सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञान पर आधारित होगे।
· इस परीक्षा हेतु केवल Online के माध्यम से यह आवेदन पत्र प्राप्त किए जाएंगे।
· Online आवेदन पत्र भरने के लिए व्यापम की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से आवेदन पत्र भरा जा सकता है।
· आवेदन पत्र करने के पश्चात इसकी एक प्रति अपने पास सुरक्षित रखें Application No. का उपयोग कर व्यापम ऑफिशियल वेबसाइट से आप प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे
· Candidate जिन्होंने प्रोफाइल पंजीयन नहीं कराया है वह व्यापम की वह ऑफिस की वेबसाइट पर अपना प्रोफाइल पंजीयन करा लें ताकि form भरने में आसानी होगी।
· एडमिट कार्ड मंडल की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिए जाएंगे प्रवेश पत्र प्रथक से डाक द्वारा प्रेषित नहीं किए जाएंगे
परीक्षा का पाठयक्रम –
सामान्य ज्ञान के कुल 50 प्रश्न होंगे जिन पर 50 अंक निर्धारित होंगे
सामन्य विज्ञान के कुल 100 प्रश्न होंगे जिन पर 50 अंक निर्धारित होंगे
अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल बेबसाईट देखे ।
Full Notification – peb.mp.gov.in/
PEB ANM Training Selection test 2018 apply online last date 23/04/2018

PEB. ANM Training Selection test 2018 apply online last date 23/04/2018
PEB Bhopal Declared Police Constable Recruitment Test 2018 City
MP PEB Accountant Officer Vacancy & Syllabus 2018 Apply Online in hindi
Data Entry Operator and Stenographer – MP PEB Recruitment 2018