TOP 101 Riddles with answers for kids |Hindi Paheliyan . पहेली और जवाब बच्चों के लिए , छोटी पहेलियाँ उत्तर सहित , 100+ मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित |
- खाली पेट बड़ी मस्तानी, लोग कहें पानी की रानी ।
- मछली
- मिट्टी का बनाया मकान, लोहे की छत्त लगाई, सुबह शाम उस घर में, रोजाना आग लगाई।
- चूल्हा और तवा
- एक पहेली मैं बुझाऊँ, सिर को काट नमक छिड़काउ।
- खीरा
- एक पेड़ की तीस हैं डाली, आधी सफेद और आधी काली।
- महीना
- पेट में अंगुली सिर पर पत्थर, जल्दी से बताओ उसका उत्तर।
- अँगुठी
TOP 101 Riddles with answers for kids |Hindi Paheliyan
![]() |
TOP 101 Riddles with answers for kids |Hindi Paheliyan |
- काली नदी सुहावनी, पीले अण्डे दे, जो आये आदमी, सभी समेट ले जाए।
- पकौड़ी
- धक-धक मैं हूँ करती, फक-फक धुँआ फेंकती, बच्चे बूढ़े मुझ पर चढ़ते, निशानों पर मैं दौड़ती।
- इन्द्र्धनुश
- खड़ा द्वार पर ऐसा घोडा, जिसने चाहा पेट मरोड़ा।
- खड़ा द्वार प
- कट-कट गया हुआ हल, सब्जी खाएंगे उसे हम कल।
- ताला
- लाल गाय लकड़ी खाय ,पानी पिये मर जाये।
- आग
- बारह घोड़े , 30 गाड़ी ,365 करें सवारी।
- साल , महीने , दिन
![]() |
TOP 101 Riddles with answers for kids |Hindi Paheliyan |
- चलने को तो चलता हूँ, गर्मी में सुख पहुंचाता हूँ। पैर भी है मेरे तीन, मगर आगे बढ़ नहीं पाता हूँ।
- पंखा
- अजब सुनी एक बात, नीचे फल और ऊपर पात।
- मोर
- सिर पर कलगी पर मैं न चन्दा गरजे बादल, नीचे बन्दा।
- हवा
- हवालात में बन्द पड़ी हूँ, फिर भी बाहर पाओगे। पैर के सैर करुँ मैं बिन मेरे मर जाओगे।
- रेडियो
- जंगल में मायका, गाँव में ससुराल, गाँव आई दुल्हन उठ चला बवाल।
- झाड़ू
- खड़ी करो तो गिर पड़े, दौड़ी मीलों जाए। नाम बता दो इसका, यह तम्हे हमें बिठाए।
- साईकिल
- बिल्ली की पूँछ हाथ में, बिल्ली रहे इलाहाबाद में।
- पतंग
हिंदी पहेलियाँ ( Hindi Paheliyan For Kids ) की सूची नीचे है |
- लाल-टेन पंखो में, उड़े अंधेरी रात में, जलती बाती बिना तेल के, जाड़े व बरसात में।
- धरती में मैं पैर छिपाता, आसमान में शीश उठाता। हिलता पर कभी न चल पाता, पैरों से हूँ भोजन खाता, क्या नाम है मेरे भ्राता।
- आँखे दो हो जाए चार, मेरे बिना कोट बेकार, घुसा आँखो में मेरा धागा, दरजी के घर से मैं भागा।
- काली-काली एक चुनरिया, जगमग-जगमग करते मोती, आ सजती धरती के ऊपर, जब सारी दुनिया सोती ?
- दूध की कटोरी में काला पत्थर, जल्दी से तुम बताओ सोचकर।
- तीन अक्षरों का मेरा नाम, आदि कटे तो चार। कैसे हो तुम मैं जानूँ, बोलो तुम सोच-विचार।
- छोटा हूँ पर बड़ा कहलाता, रोज दही की नदी में नहाता।
- कभी बड़ा हो कभी हो छोटा, माह में एक दिन में हु सोता।
- दो किसान लड़ते जाये, उनकी खेती बढ़ती जाये ।
- लाल-लाल डिबिया पीले है खाने, डिबिया के भीतर मोती के दाने।
![]() |
TOP 101 Riddles with answers for kids |Hindi Paheliyan |
- मैं हुँ एक अनोखी रानी ,पैरों से पीती हूँ पानी।
- मध्य कटे तो बाण बने, आदि कटे तो गीला, तीनों अक्षर साथ रहें, तो पक्षी बने रंगीला।
- हाथ में हरा, मुँह में लाल, क्या चीज है बताओ प्यारे लाल।
- बनाने वाला उसका उपयोग नही करता, उपयोग करने वाला उसे देखता नही, देखने वाला उसे पसंद नही करता जवाब जरूर देना है ?
- शुरू कटे तो नमक बने, मध्य कटे तो कान। अंत कटे तो काना बने, जो न जाने उसका बाप शैतान।
- एक आदमी 10 दिन बिना सोए कैसे रह लेता है।
- दिन में आता है रात में गुम हो जाता है, बताओं वो क्या कहलाता है।
- कान मरोड़ो पानी दूंगा, नहीं दाम में कुछ भी लूँगा।
- जा को जोड़ बने जापान, बड़े-बड़ो के मुँह की शान।
- एक पहेली सदा नवेली, जो बूझो सो जिंदा, जिंदा में से मुर्दा निकले, मुर्दा में से जिंदा।?
- दो अक्षर का मेरा नाम, हरदम रहता मुझे जुखाम, कागज़ है मेरा रुमाल, भईया मेरा क्या है नाम ?
- जेब में कुछ है, फिर भी जेब खाली है, बताओ क्या है?
- बिना तेल के जलता है पैर बिना वो चलता है, उजियारे को बखेर कर अंधियारे को दूर करता है।
- बताओं ऐसी कौन-सी चीज है, जिसे बांटने पर बढ़ती है।
- आते-जाते दुःख है देते, बीच में देते आराम, कड़ी-दृष्टि (देखभाल) रखना इन पर सदा सुबह और शाम। ?
- नहीं चाहिए इंजन मुझको, नहीं चाहिए खाना, मुझ पर चढ़कर आसपास का, कर लो सफर सुहाना। ?
- गिन नहीं सकता कोई, है मुझसे ही रूप, दिमाग को ढके रखता सर्दी, बरसात व धुप। ?
- यह हमको देती आराम, यह ऊँची तो ऊँचा नाम, बड़े-बड़े लोगों को देखा, इसके लिये होता संग्राम।
- एक फूल ऐसा खिला है, जिसकी अजब है कहानी। एक पत्ते के ऊपर दूसरा पत्ता, दुनिया है इसकी दीवानी।
- काली है, लेकिन कोयला नहीं। लंबी है मगर डंडी नहीं, बांधी जाती है, पर डोर नहीं, बताओं यह क्या है?
- लम्बी पूँछ पीठ पर रेखा, दोनों हाथों खाते देखा ?
- एक घोडा ऐसा जिसकी छः टाँगे दो सुम, और तमाशा ऐसा देखा पीठ के ऊपर दुम।
- बिना पंख के उड़े आकाश लंबी पूछ हमारे पास।
- बाल नुचे कपड़े फटे मोती लिए उतार। यह बिपदा कैसी बनी जो नंगी कर दई नार।
- हरी डिब्बी, पीला मकान, उसमें बैठे कल्लू राम।
- जो तुझमे है वह उसमे नहीं, जो झंडे में है वह डंडे में नहीं।
- बेशक न हो हाथ में हाथ, जीता है वह आपके साथ।
- कमर पतली, पैर सुहाने, कहीं गए होंगे बीन बजाने।
- एक हाथ का प्राणी अचल, हाथ हिलाओ निकले जल।
- आपस में ये मित्र बड़े हैं चार पड़े है चार खड़े है। इच्छा हो तो उस पर बैठो, या फिर बड़े मजे से लेटो।
TOP 101 Riddles with answers for kids |Hindi Paheliyan
- Double Meaning Paheli With Answer In Hindi 2022 | डबल मीनिंग जोक्स इन हिंदी
- Non Veg Double Meaning Questions | Paheliyan in Hindi with Answer